(श्रावस्ती)पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को अर्पित की गयी विनम्र श्रृद्धांजलि

  • 21-Oct-24 12:00 AM

श्रावस्ती 21 अक्टूबर (आरएनएस) पुलिस स्मृति दिवस-2024 के अवसर पर पुलिस लाइन्स श्रावस्ती द्वारा पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर अपने कर्तव्य पथ पर अपने जीवन की आहुति देने वाले जांबाज पुलिसकर्मियों को श्रद्धा-सुमन पुष्प चक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी।अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव नें पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर गत वर्ष पुलिस समेत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 214 अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश की कानून-व्यवस्था, एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए हमारे शूरवीरों द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश पुलिस के 02 जवान ड्यूटी के दौरान कर्तव्य-परायणता और अदम्य साहस का परिचय देते हुए शहादत प्राप्त की, देश इन वीरों का सदैव ऋणी रहेगा, उन्होंने कहा कि इन जांबाज जवानों का सर्वोच्च बलिदान खाकी पहनने वालों के लिए प्रेरणा है,शहीद पुलिसकर्मियों के साहस और बलिदान को सलाम करते हुए उन कर्मवीरों को भी श्रद्धांजलि दी। समारोह में शहीदों की वीरता और बलिदान को सम्मानित करते हुए पुष्प चक्र अर्पित किए गए। शहीदों की स्मृति में मौन रखा गया और उनके साहसिक कार्यों को याद किया गया। इन शहीद पुलिसकर्मियों ने समाज की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अदम्य साहस दिखाया,उनकी कर्तव्यनिष्ठा आने वाली पीढिय़ों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी। तत्पश्चात क्षेत्राधिकारी नगर श्री सन्तोष कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री आलोक कुमार सिंह,प्रतिसार निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार व समस्त थाना प्रभारीध् शाखा प्रभारी सहित काफी संख्या में अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण द्वारा श्रृद्धा-सुमन अर्पित कर शहीदों को श्रृद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। आज से 65 वर्ष पूर्व अक्टूबर,1959 में चीनी सैनिकों से लड़ते हुए लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में के0रि0पु0बल की एक छोटी टुकड़ी के जवानोंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे तभी से प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को देश के कोने-कोने में दिवंगत शूरवीरों की स्मृति में पुलिस शहीद दिवस पर परेड़ का आयोजन किया जाता है। इन वीरों का बलिदान भारतीय पुलिस के कार्यों की उच्चतम परम्पराओं का प्रतीक है तथा कर्तव्यनिष्ठा का अनुपम आदर्श प्रस्तुत करता है। 1959 में चीनी सैनिकों से लड़ते हुए लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में शहीद हुए 10 पुलिसकर्मियों की याद में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment