(श्रावस्ती)प्रभारी मंत्री ने जी0एस0टी0 सुधार पर की प्रेसवार्ता, आमजन के हित में बताया फायदेमंद

  • 25-Sep-25 12:00 AM

श्रावस्ती 25 सितम्बर(आरएनएस )। प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग, उ0प्र0ध्जनपद के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल एक दिवसीय भ्रमण हेतु जनपद पहुंचे। तत्पश्चात् प्रभारी मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पहुंचकर प्रेस प्रतिनिधियों के साथ जी0एस0टी0 सुधार पर प्रेसवार्ता की। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि जीएसटी 2.0 को नेक्स्ट जनरेशन रिफॉर्म के रूप में लागू किया गया है। इससे करदाताओं को और अधिक सुविधा मिलेंगी तथा व्यापारियों के लिए पारदर्शी व्यवस्था विकसित होगी। उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य को जीएसटी से विशेष लाभ मिला है। सरकार का संकल्प है कि ईमानदार करदाताओं को पूर्ण सुविधा दी जाए और कर चोरी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जीएसटी बचत उत्सव का उद्देश्य गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों को सीधी राहत प्रदान करना है। इसमें जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, डेयरी उत्पाद, शैक्षिक सामग्री एवं विभिन्न जीवन रक्षक दवाओं को करमुक्त श्रेणी में सम्मिलित किया गया है। जी0एस0टी0 स्लैब कम करने से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, छोटी कारें एवं बाइकें सस्ती होंगी। उन्होने कहा कि भारत आत्मनिर्भर हो रहा है तथा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का वर्ष 2047 तक विकसित भारत एवं विकसित प्रदेश बनने का संकल्प पूरा होगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment