(श्रावस्ती)प्रभारी मंत्री ने पौधरोपण एवं श्रमदान कर लोगों को किया प्रेरित

  • 25-Sep-25 12:00 AM

श्रावस्ती 25 सितम्बर(आरएनएस ) प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जनपद के कलेक्ट्रेट तथागत हाल में आयोजित ÓÓस्वदेशी मेलाÓÓ का भव्य आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग, उ0प्र0ध्जनपद के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल, अध्यक्ष, जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, विधायक रामफेरन पाण्डेय, जिलाध्यक्ष डा0 मिश्रीलाल वर्मा, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी द्वारा फीता काटकर किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वदेशी की भावना जागृत करते हुए आत्मनिर्भर भारत की ओर प्रोत्साहित करना है।शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्वदेशी उत्पाद और हस्तशिल्प हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और आर्थिक आत्मनिर्भरता की कुंजी हैं। उन्होंने ÓÓवोकल फॉर लोकलÓÓ के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना केवल व्यापार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का कार्य है। जब हम स्वदेशी खरीदते हैं, तो हम सीधे अपने कारीगरों, किसानों और छोटे उद्यमियों का समर्थन करते हैं, जो आत्मनिर्भर भारत बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार द्वारा स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज यह स्वदेशी मेला आयोजित किया गया है। यह एक ऐसा कार्यक्रम है जो स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देता है और स्थानीय कारीगरों, उद्यमियों और स्व-सहायता समूहों को अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है, जिससे रोजगार के अवसर पैदा होते हैं। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में स्वदेशी का अभियान चलाया जा रहा है। यह स्वदेशी मेला आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने और नई पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे जिले के साथ-साथ देशभर के कामगारों को काम मिलेगा और भारतीय वस्तुओं को प्राथमिकता मिलेगी। जिससे विदेशी सामानों के आयात पर निर्भरता कम होगी और देश आत्मनिर्भर बन सकेगा।जिलाध्यक्ष ने कहा कि इसका उद्देश्य विदेशी उत्पादों के बजाय स्वदेशी वस्तुओं की खरीद को बढ़ावा देना और ÓÓस्वावलंबी भारतÓÓ की संकल्पना को साकार करना है। जिससे भारत आत्मनिर्भर बन सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह मेला जिले के छोटे कारीगरों, स्वयं सहायता समूहों और हस्तशिल्पियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। जिला प्रशासन स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और उन्हें बाजार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील किया स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी करके देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अपना सहयोग दें। जिससे देश को आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनाया जा सके और विदेशी वस्तुओं के आयात को कम किया जा सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment