(श्रावस्ती)फुटबाल ट्रूर्नामेन्ट के चैथे दिन गोरखपुर व नानपारा की टीम रही विजयी

  • 31-Oct-23 12:00 AM

श्रावस्ती 31 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रथम राजा चंद्रमणि कांत सिंह राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के चैथे दिन सातवां और मंगलवार को खेले गये पहला मुकाबला सिंगाही और गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर की टीम 3.2 से विजयी हुई तथा दूसरा मुकाबला मऊ और नानपारा के मध्य खेला गया जिसमें नानपारा की टीम ने 5-1 से जीत दर्ज किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment