(श्रावस्ती)बहला-फुसलाकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

  • 04-Apr-25 12:00 AM

श्रावस्ती 4 अप्रैल (आरएनएस )। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना इकौना पर प्राप्त तहरीर के आधार पर Óमु0अ0सं0-0074/2025 धारा 137(2), 64(1), 351(3) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट एवं धारा 3(2)अ(ं), 3(2)एससी एसटी एक्टÓ से संबंधित अभियुक्त नवी अख्तर उर्फ दीपक कुमार पुत्र लालबाबू मियां निवासी सिसवनिया वार्ड नं. 01, अंचल छौड़ा दानो, पंचायत रामपुर सिसवनिया पूर्वी चंपारण, बिहार (हाल पता विशुनपुरा, वार्ड नं. 21 पंचायत भवन के पास, कुशीनगर) को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। थाना इकौना क्षेत्र की वादिनी निवासी अंधरपुरवा थाना इकौना जनपद श्रावस्ती की नाबालिग पुत्री को अभियुक्त नवी अख्तर उर्फ दीपक कुमार ने रॉन्ग नंबर से संपर्क कर बहला-फुसलाकर 23 मार्च को Óअंधरपुरवा, राप्ती नदी पर बुलाया और अपने साथ कानपुर ले जाकर दुष्कर्म किया।Óपुलिस द्वारा Óदिनांक 28.03.2025 को लोकेशन के आधार पर सेमरी चौराहा से पीडि़ता को बरामदÓ किया गया। मेडिकल परीक्षण एवं जाति प्रमाण पत्र के अवलोकन के उपरांत पीडि़ता के अनुसूचित जाति की होने की पुष्टि हुई। अभियोग में एकत्रित साक्ष्यों के आधार पर Óधारा 64(1), 351(3) बीएनएस व 3ध्4 पाक्सो एक्ट एवं धारा 3(2)अ(ं), 3(2)एससी एसटी एक्टÓ की वृद्धि कर अभियुक्त की तलाश प्रारंभ की गई। आज Óदिनांक 04.04.2025Ó को अभियुक्त Óनवी अख्तर उर्फ दीपक कुमारÓ को मुखबिर की सूचना पर Óबस स्टैंड इकौनाÓ से गिरफ्तार किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment