(श्रावस्ती)बिना परमिट के काटे गए शीशम के पांच पेड़ वन विभाग ने की कार्रवाई

  • 21-Oct-24 12:00 AM

जमुनहा/श्रावस्ती 21 अक्टूबर(आरएनएस)। विकास क्षेत्र जमुनहा के अंर्तगत ग्राम पंचायत जमुनहा भवनियापुर निवासी विकास सोनी पुत्र रामकुमार सोनी के बाग से बिना परमिट के शीशम के पांच पेड़ लकड़ी ठेकेदार ने चोरी से काट डाले जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा वनक्षेत्रा अधिकारी राम मिलन हरदत्त नगर गिरंट को दिया। जिसपर वनक्षेत्रा अधिकारी व कर्मचारी वन दरोगा अजय कुमार कश्यप,वन दरोगा विवेक श्रीवास्तव, वनरक्षक रवि रत्नेश, माली विनोद सिंह, दैनिक श्रमिक वाचर पलटूराम आदि वनकर्मियों के रानी पुर गांव स्थित बाग में काटे गए शीशम की लकडिय़ों को बरामद कर वन चैकी औसानकुंडी पर लाकर रक्खा। इस संबंध जानकारी लेने पर वनक्षेत्रा अधिकारी राम मिलन ने बताया कि लकड़ी को बरामद कर लिया गया जबकि मौके से लकड़ी ठेकेदार फरार हो गया है। जिसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment