(श्रावस्ती)बुद्ध तपोस्थली श्रावस्ती में विदेशी बौद्ध अनुयायियों ने की पूजा अर्चना
- 20-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
इकौना/श्रावस्ती 20 नवंबर (आरएनएस )। बुद्ध की तपोस्थली श्रावस्ती में थाईलैंड से 200, श्रीलंका से डेढ़ सौ, वियतनाम से 40 , महाराष्ट्र से 300 बौद्ध अनुयायियों ने गंध कुटी पर अपने रीति रिवाज में बौद्ध भिक्षु देवानंद नन्द की अध्यक्षता मे पूजा अर्चना किया । इस दौरान बिच्छू ने कहा कि भगवान बुद्ध की इस तपोस्थली में जो भी लोग मनोयोग से पूजा अर्चना करते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है ।सभी अनुयायियों ने बुद्धम शरणम गच्छामि ,संघम शरणम गच्छामि, धम्मम शरणम गच्छामि का उद्घोष किया ।और पूजा अर्चना किया ।पूजा के उपरांत सभी लोगों ने सभी स्थानों का भ्रमण कर इतिहास की जानकारी प्राप्त की जिसमें शिवली स्तूप ,आनंद बोधि वृक्ष ,सभा मंडप, सूर्यकुंड , कौशाम कुटी ,राहुल कुटी ,संघमित्रा कुटी ,संघाराम बुद्ध विहार, कच्ची कुटी पक्की कुटी आदि का भ्रमण किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...