(श्रावस्ती)भरत मिलाप चौराहे पर हुआ भरत मिलाप लीला का मंचन
- 03-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
भिनगा/श्रावस्ती 3 अक्टूबर (आरएनएस )। नगर के भरत मिलाप चौराहे पर शुक्रवार को भरत मिलाप रामलीला का मंचन रामलीला कमेटी द्वारा किया गया राम भरत के मिलन का मार्मिक मंचन ने लोगों का मनमोह लिया नगर के भरत मिलाप चौराहे पर वर्षों से भरत मिलाप लीला का मंचन होता रहा है। इससे पूर्व राम रथ रामलीला मैदान से राम लक्ष्मण सीता सुग्रीव हनुमान वाली विभीषण सहित भरत मिलाप चौराहे पर पहुंचा जहां पहले से मौजूद भरत शत्रुहन अपनी माताओं के साथ रामचन्द्र जी का इन्तजार कर रहे थे। रामचंद्र जी ने हनुमान को भरत के पास अपने आने का संदेशा भेजा उसके बाद भरत लेटते हुए राम चंद्र जी की मंच तक पहुंचे और चारो भाई जब एक दूसरे के गले मिले तो उपस्थित जन समुदाय द्वारा जय श्री राम का उद्घोष किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन परंपरागत रूप से पिंटू मोदनवाल व शिवनंदन मोदनवाल ने अपने पूर्वजी परंपराओ के अनुसार किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...