(श्रावस्ती)भारत -नेपाल सीमा सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 26 सितंबर (आरएनएस )। श्री वी. विक्रमण, उप महानिरीक्षक लखीमपुर खीरी के नेतृत्व में 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा में एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 62वीं वाहिनी के कमान्डेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण तथा श्रावस्ती जिले के पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की गई। सीमा पार आपसी समन्वय, संवेदनशील बिन्दुओं पर चौकसी, सीमा पार अपराधों की रोकथाम, खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान तथा स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने पर सहमति बनी।बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि सीमा क्षेत्र की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो इसके लिए एसएसबी और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से और अधिक सक्रियता से कार्य करेंगी। यह बैठक क्षेत्र की शांति, सुरक्षा और आपसी सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...