(श्रावस्ती)मकुनी गांव में लाखों की चोरी युवती से मारपीट कर किया घायल
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 25 सितम्बर(आरएनएस ) थाना मल्हीपुर क्षेत्र के ग्राम मकुनी झिरझिरवा में 23-24 सितंबर की रात चोरों ने ऐसा तांडव मचाया कि पूरा गांव सहम गया। खातून पत्नी ननकऊ के घर में चोरों ने लाखों के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय परिवार के लोग खाना खाकर कमरे व बरामदे में सो रहे थे। चोरी के दौरान जब खातून की बेटी की नींद खुली तो चोरों ने उसे पकड़कर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, हाथ-पांव कसकर पकड़ लिए और उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पीडि़ता की लड़की कीशादी दो महीने बाद तय थी, ऐसे में परिवार गहरे सदमे में है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व गांव में दिवाल पर पर्चा चिपकाकर चोरों ने खुलेआम अल्टीमेटम दिया था कि 23 सितंबर की रात चोरी की वारदात होगी। इसके बावजूद पुलिस ने इस चेतावनी को शरारती तत्वों का मजाक मानकर गंभीरता से नहीं लिया। घटना के बाद पीडि़ता की मां खातून ने थाना मल्हीपुर में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने ठछै की धारा 331(4) और 305(ं) में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस ने अल्टीमेटम को गंभीरता से लिया होता तो शायद इस घटना को टाला जा सकता था।
Related Articles
Comments
- No Comments...