(श्रावस्ती)मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शिवालिक महाविद्यालय में होगा शुभारम्भ-जिलाधिकारी

  • 21-Oct-24 12:00 AM

श्रावस्ती 21 अक्टूबर(आरएनएस)। जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 29.10.2024 को किया जाना है। उक्त तिथि को जनपद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करके मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा तथा तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी द्वारा बूथ स्तर पर बीएलओ द्वारा मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाना है।उक्त निर्देश के अनुपालन में विगत वर्षों की भाँति शिवालिक महाविद्यालय पटना खरगौरा, श्रावस्ती में 29.10.2024 को मध्यान्ह 12:00 बजे मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा। उन्होने उक्त कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाएं अपने स्तर से सुनिश्चित कराते हुए आयोजित कार्यक्रम की वीडियो फोटो कवरेज हार्ड एवं सॉफ्ट कापी में उपलब्ध कराने हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपजिलाधिकारी भिनगा को निर्देशित किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment