(श्रावस्ती)महाविद्यालय डिग्री कालेजो के प्राचार्य कैम्पस में स्थापित कराए वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष-जिला निर्वाचन अधिकारी
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 29 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01-01-2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 27-10-2023 को किया जा चुका है। प्रारूप-6, 6क, 7, 8 जो भी समुचित हो पर दावे और आपत्तियां 27-10-2023 से 09-12-2023 तक प्राप्त की जायेगी एवं निर्वाचिक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 05 जनवरी, 2024 को किया जायेगा।मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद के समस्त राजकीय ध् सहायता प्राप्त निजी स्नातक एवं परास्नातक शिक्षण संस्थानो के प्राचार्यो ध् प्रधानाचार्यों को पत्र भेजकर यह अपेक्षा की गई है कि अपने कालेज में वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष स्थापित कर ले वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष में कम्प्यूटर यू0पी0एस0 एवं इण्टरनेट कनेक्टिविटी इत्यादि का उपयोग करके ऑन लाइन पंजीकरण की भी सुविधा दी जाये। ऐसे छात्र/छात्राओं जिनकी आयु 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो गई है, और वे अभी मतदाता नहीं बने है, ऐसे छात्र ध् छात्राओं के नाम अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु ध्यान आकृष्ट किया गया है। गत पुनरीक्षण की भांति अपने शिक्षण संस्थान में मतदाता रजिस्ट्रेशन हेतु एक कोआर्डिनेटर एवं हेल्प डेस्क की स्थापना: कराते हुए प्रत्येक कक्षा के लिये फार्म भरने हेतु अलग-अलग तिथि व समय निर्धारित कर दी जाये, ताकि पात्र छात्र एवं छात्राएं सुविधानुसार जिनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नही है, वे फार्म भर सके। शिक्षण संस्थानों द्वारा नामित किये गये कोआर्डिनेटर के नाम एवं उनके टेलीफोन नम्बर आदि जिला निर्वाचन कार्यालय तथा सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उपजिलाधिकारियों ध् निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के पास उपलब्ध करा दें। उपर्युक्त के अतिरिक्त कालेज के सभी छात्र-छात्राओं से यह प्रमाण-पत्र प्राप्त कर लिये जाये कि मेरे परिवार में 18 वर्ष की उम्र वाले सभी सदस्यों का मतदाता फोटो पहचान पत्र बन गया है तथा 01-01-2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सदस्यों द्वारा नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म भर दिया गया है। सभी प्रकार के फार्म 6. 6. 7.8 सम्बन्धित तहसील अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय, श्रावस्ती से नि:शुल्क प्राप्त किये जा सकते है।उन्होंने जनपद के सभी महा विद्यालयो के प्राचार्यो से अपेक्षा किया है कि वे अपने शिक्षण संस्थान में वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष एवं एक कोआर्डिनेटर तथा हेल्प डेस्क की स्थापना कराते हुए पात्र छात्र/छात्राओं के नाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किये जाने हेतु पासपोर्ट साइज का फोटो, हाई स्कूल के प्रमाण-पत्र एवं अभिभावक के मतदाता फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ प्रारूप-6 भरवा लें। इसके अतिरिक्त उपर्युक्त सभी फार्म अपने मतदान केन्द्रों, सम्बन्धित तहसील, मतदाता पंजीकरण केन्द्र आदि तथा ीजजचेरूध्ध्अवजमते. मबप.हवअ.पदध् से प्राप्त डाउनलोड किये जा सकते हैं एवं पुनरीक्षण गतिविधियों आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकते है। उक्त वेबसाइट के माध्यम से सभी प्रकार के फार्म ऑनलाइन भरे जा सकते है। प्राप्त फार्मो को सूचीबद्ध करते हुए अपने से सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी ध् निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलो में स्थापित मतदाता पंजीकरण केन्द्र क्रमश: भिनगा तथा इकौना में प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
Related Articles
Comments
- No Comments...