(श्रावस्ती)मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य कराकर दिसम्बर तक किया जाए पूरा-जिलाधिकारी

  • 26-Oct-23 12:00 AM

श्रावस्ती 26 अक्टूबर (आरएनएस)। बुधवार को सायंकाल जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने नीति आयोग द्वारा महत्वाकांक्षी जनपद रूपान्तरण कार्यक्रम के तहत संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे एएनसी/एनआरसी निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान ज्ञात हुआ कि ए0एन0सी0 के छत का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तथा प्लास्टर, वायरिंग, टाइल्स आदि का कार्य कराया जा रहा है इसके अलावा कैम्पस में ही मॉडल एन0आर0सी0 निर्माण का कार्य किया जा रहा है, जिसमें वार्ड के साथ.साथ टायलेट, आपरेशन कक्ष के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। स्लैब के निर्माण कार्य की कार्यवाही प्रारम्भ मिली। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लाकर अवशेष कार्यो को मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए तथा कराये जा रहे कार्यों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग भी की जाए। उन्होने कहा कि एएनसी/एनआरसी का निर्माण कार्य पूरा हो जाने से निश्चित ही अस्पताल में आने वाले मरीजो को और बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी। जिलाधिकारी ने सभी कार्यों को निर्धारित शर्तो के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ढंग से प्रत्येक दशा में माह दिसम्बर तक पूरा कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने जोर देते हुए कहा कि निर्माण कार्य पूरा होने बाद टेक्निकल टीम द्वारा जांच करायी जाएगी। इसलिए गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment