(श्रावस्ती)मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत थाना सिरसिया क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव हेतु किया गया जागरूक
- 10-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 10 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती राहुल भाटीÓ के निर्देशन में Óमिशन महिला शक्ति अभियान फेज-5.0Ó के तहत जनपदीय Óसाइबर थानासेलÓ द्वारा क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना सिरसिया क्षेत्र के Óबनवारी देवी अशोक कुमार महाविद्यालयÓ में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान Óनिरीक्षक साइबर थाना संतोष कुमारÓ, Óनिरीक्षक चन्द्रहास मिश्राÓ, Óका0 रमेश सिंहÓ एवं Óका0 रामेन्द्र कुमारÓ द्वारा छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव हेतु उपयोगी जानकारी दी गई। क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम आलोक कुमार सिंहÓ ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग जानना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन खातों के लिए मजबूत पासवर्ड बनाएँ तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सऐप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि) पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक न करें। किसी भी प्रकार के एप डाउनलोड करते समय उसकी Óप्राइवेसी सेटिंग्स व अनुमति विकल्पोंÓ का ध्यानपूर्वक अवलोकन अवश्य करें। उन्होंने Óडिजिटल अरेस्टÓ से बचाव हेतु बताया कि किसी भी Óअनजान कॉल, मैसेज, बीमा या नौकरी के नाम पर आने वाले संदेशोंÓ पर बिना सत्यापन के अपनी कोई भी व्यक्तिगत या बैंकिंग जानकारी साझा न करें। छात्राओं को विशेष रूप से मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत यह बताया गया कि वे सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों से संपर्क न करें तथा अपनी प्रोफाइल की जानकारी सुरक्षित रखें। साइबर थाना टीम द्वारा बताया गया कि साइबर अपराध से संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिए नागरिक वेबसाइट पर लॉगिन करें या Óराष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930Ó पर संपर्क करें। साथ ही, विद्यार्थियों से आग्रह किया गया कि वे इस जानकारी को अपने परिवारजनों व आसपास के लोगों तक भी पहुँचाएँ।
Related Articles
Comments
- No Comments...