(श्रावस्ती)मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत जनपद की मिशन शक्ति टीम ने चलाया व्यापक जागरूकता अभियान

  • 30-Sep-25 12:00 AM

श्रावस्ती 30 सितंबर (आरएनएस )। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति-5.0 अभियान के तहत Óपुलिस अधीक्षक श्री राहुल भाटीÓ के निर्देशन में जनपद पुलिस की मिशन शक्ति टीम ने आज दिनांक 30.09.2025 को जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत जनपद के सभी थानों की मिशन शक्ति टीम ने स्कूल, कॉलेज,मंदिर और पंडालों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर जाकर महिलाओंध्बालिकाओं से सीधा संवाद स्थापित किया। टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में चौपाल का आयोजन कर जागरुक किया गया। महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है।अभियान के क्रम में Óशक्ति मोबाइल टीमÓ द्वारा थाना हरदत्तनगर गिरंट के ग्राम बोधनपुर, सुबरातपुरवा व धन्नीपुर में महिलाओं बालिकाओं को जागरूक किया गया, Óथाना मल्हीपुरÓ मिशन शक्ति टीम द्वारा कानी बोझी चौराहे पर महिलाओं, बालिकाओं को उनके सम्मान, सुरक्षा एवं स्वावलंबन के तहत जागरूक किया गया, Óथाना इकौनाÓ मिशन शक्ति टीमध्एंटी रोमियो टीम द्वारा बेचू बाबा मंदिर कस्बा इकौना में जाकर महिलाओं, बालिकाओं को महिला सुरक्षा, साइबर अपराध की रोकथाम आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा पंपलेट वितरित किए गए, Óथाना सोनवाÓ मिशन शक्ति टीम द्वारा कस्बा लक्ष्मणनगर में तथा Óथाना सिरसियाÓ मिशन शक्ति टीम द्वारा ग्राम गबारपुर में महिलाओं, बालिकाओं व श्री राधे कृष्णा इंटर कॉलेज में छात्राओं को मिशन शक्ति केंद्र व विभिन्न हेल्पलाइन नंबरो के बारे में जानकारी दी गई।थानाध्यक्ष सिरसिया व एंटी रोमियो टीम द्वारा गाडिय़ों पर हूटर, काली फिल्म, नंबर प्लेट के प्रति व दो पहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट ना लगाने पर कार्यवाही की गयी।इसी क्रम में Óजनपद के समस्त थानों की मिशन शक्ति टीमÓ द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में "मिशन शक्ति 5.0" अभियान के अन्तर्गत प्रमुख बाजारों, कस्बा,चौराहों, स्कूलों कॉलेजों, धार्मिक स्थलों तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर शासन व पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण हेतु चलाई जा रही विभिन्न विभागों की योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पी0एम0 स्वनिधि योजना, पी0एम0 सम्मान निधि योजना, वन स्टाप सेन्टर, आयुष्मान योजना, महिला शक्ति केन्द्र, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, कन्या सुमंगला योजना तथा पुलिस विभाग से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112 , सी0एम0 हेल्प लाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा हेल्प लाइन-102, एम्बुलेंस सेवा-108, महिला हेल्प लाईन-181, साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 आदि के बारे में पंपलेट बांटकर जागरूक किया गया तथा मिशन शक्ति संबंधित पंपलेट वितरित किए गए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment