(श्रावस्ती)मोबियस फाउंडेशन द्वारा संचालित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

  • 13-Oct-23 12:00 AM

श्रावस्ती 13 अक्टूबर (आरएनएस)। मोबियस फाउंडेशन द्वारा संचालित स्वास्थ्य शिविर का एक माह तक होगा आयोजन। शुक्रवार को मोबियस फाउंडेशन की टीम सिरसिया क्षेत्र के धन्नीडीह गांव पहुंची जहां डॉक्टर द्वारा टेली परामर्श के माध्यम से लोगों का स्वास्थ्य समस्याएं सुनकर सीएचओ की उपस्थिति में उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। 4 अक्टूबर से 3 नवंबर तक श्रावस्ती/बहराइच जनपद में मोबियस फाउंडेशन द्वारा जनमानस के बीच परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता तथा सहभागिता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें डॉक्टर द्वारा टेली परामर्श से लोगों को जानकारी तथा दवा वितरित की जा रही है। शिविर में लोगों का रक्तचाप, शुगर तथा अन्य चिकित्सीय परीक्षण किये जा रहे हैं। परियोजना सहयोगी प्रभात कुमार ने बताया कि आकार परियोजना जनसंख्या स्थिरीकरण तथा परिवार नियोजन पर आधारित मोबियस फाउंडेशन के चेयरमैन प्रदीप बर्मन की एक पहल हैं जिसके अंतर्गत नि:शुल्क स्वास्थ्य और परिवार नियोजन संबंधी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है। इस परियोजना माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जहां जनसंख्या वृद्धि ज्यादा हैं वहां पर परिवार नियोजन के प्रति काफी जागरूकता और स्वीकार्यता बढ़ी है तथा लोग लाभान्वित भी हुए हैं। कार्यक्रम का संचालन क्रियान्वित विदुर कुमार के द्वारा किया जा रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment