(श्रावस्ती)युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित खंड स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता
- 30-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
जमुनहा/श्रावस्ती 30 नवंबर (आरएनएस)। विकास खंड जमुन्हा के अंतर्गत लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज पटना वीरगंज के प्रांगण में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में खंड स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी श्रावस्ती कृष्ण स्वरूप मिश्रा ने फीता काटकर खेल का शुभारम्भ किया। जिसका संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अतुल कुमार ने किया गया। खेल में 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग प्रभात गौतम प्रथम, सौरभ मिश्रा द्वितीय, रामकिशुन यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर बालक वर्ग का दौड़ रामकिशुन यादव प्रथम, प्रभात गौतम द्वितीय, सौरभ मिश्रा तृतीय, 800 मीटर दौड़ बालक वर्ग गोविंद प्रसाद प्रथम, अरविन्द कुमार द्वितीय, वीरेंद्र कुमार तृतीय, बालक वर्ग कबड्डी पिपरहवा युवक मंगल दल प्रथम, पटना युवक मंगल दल द्वितीय। बालक वर्ग बालीबाल पिपरहवा प्रथम, पटना द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग 100 दौड़ काजल वर्मा प्रथम, संजू पाठक द्वितीय, नजरून बानो तृतीय, बालिका वर्ग 400 मीटर काजल वर्मा प्रथम, काजल सिंह द्वितीय, संजू पाठक तृतीय, बालिका वर्ग 800 मीटर निशा पांडे प्रथम, गायत्री विश्वकर्मा द्वितीय, कंचन देवी तृतीय, बालिका वर्ग कबड्डी वीरपुर लौकीहा प्रथम, शिकारी चैड़ा द्वितीय, बलिका वर्ग लम्बी कूद अमिता वर्मा प्रथम, काजल वर्मा द्वितीय, पूजा देवी तृतीय।इस मौके पर प्रतिभागियों को पूर्ब जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी श्रावस्ती आर एल पान्डेय ने प्रोत्साहन वितरण किया और बताया की सरकार के मंशा अनुरूप ग्रामीण अंचलो से खेलकूद प्रतियोगिता में बालक व बालिकाओं को खोजकरके खंड स्तरीय व जनपद स्तरीय, मंडल, जोन व राज्य स्तरीय में चयन करके खिलाडी को भेजा जाता है। और बताया की ग्रामीण अंचलो में खेल मैदान व व्यम शाला खेल के उपकरण, उपलब्ध कराये जाते है। तथा खेल से मानसिक व बौद्धिक शारीरिक विकास होता है। इस मौके पर ब्लाक कमांडर जमुनहा बाबूराम पाठक, जिला व्यमक शिक्षक अमरनाथ सिंह, रूपेंद्र प्रताप सिंह, मुन्ना सिंह, रोहित मोदनवाल, वीरेंद्र प्रताप सिंह तथा पीआरडी जवान आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...