(श्रावस्ती)राजस्व वसूली में शिथिलता क्षम्य नहीं-जिलाधिकारी
- 27-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 27 अक्टूबर (आरएनएस)। राजस्व वसूली से जुड़े समस्त विभागीय अधिकारियों का दायित्व है कि दिये गये लक्ष्यों के अनुरुप वसूली सुनिश्चित करायें। यदि किसी भी विभागीय अधिकारियों द्वारा वसूली में शिथिलता बरती गयी तो निश्चित ही उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने कहा कि राजस्व वसूली से जुड़े विभागीय अधिकारी वसूली के साथ-साथ सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर भी नजर रखें और प्रगति को अपडेट करें, जिससे इस जनपद की रैंकिंग और बढ़ सके।उक्त निर्देश गुरूवार को सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में वसूली से जुडे सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की गहन समीक्षा करने के दौरान जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने दिया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि राजस्व वसूली से ही सरकार द्वारा तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। इसलिए सभी विभागीय अधिकारी विशेष रुचि लेकर राजस्व वसूली में तेजी लाएं और अपने लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान अलौह खनन एवं वाणिज्यकर की वसूली लक्ष्य से कम पायी गई, इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को प्रत्येक दशा में वसूली कर लक्ष्य को भी पूरा करने का निर्देश दिया है। बैठक में जिलाधिकारी ने राजस्व वादों की भी गहन समीक्षा किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने न्यायालयों पर बैठे और लम्बित राजस्व वादों का निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होने बड़े बकायदारों से वसूली में तेजी लाये जाने का भी निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने खनन अधिकारी को निर्देश दिया है कि जिले में अवैध खनन किसी भी दशा में न होने पाये, इसके लिए प्रवर्तन कार्य में तेजी लाएं तथा खनन का पट्टा जारी करने के लिए कार्यवाही भी करें। इसके अलावा बैठक में जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली, भूमि पट्टा आवेदन, किसान दुर्घटना बीमा, स्वामित्व योजना, खतौनी पुनरीक्षण आदि की भी गहन समीक्षा की और लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...