(श्रावस्ती)राम लीला में सीता हरण, बाली वध, लंका दहन लीला का हुआ मंचन

  • 01-Oct-25 12:00 AM

श्रावस्ती 1 अक्टूबर (आरएनएस )। भंगहा बाजार स्थित माँ काली मंदिर प्रांगण में आयोजित हो रही पारंपरिक रामलीला में मंगलवार की रात धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव से परिपूर्ण वातावरण देखने को मिला। नव युवक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में मंचन कर रहे कलाकारों ने रावण द्वारा सीता हरण, भगवान श्रीराम ने बाली वध और हनुमान ने लंका दहन जैसे रामायण के महत्वपूर्ण प्रसंगों को जीवंत रूप में प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। सीता हरण प्रसंग में माता सीता और रावण के अभिनय ने दर्शकों को जहां स्तब्ध कर दिया, वहीं बाली वध और उसके बाद लंका दहन की प्रभावशाली प्रस्तुति पर हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालु जयश्रीराम के नारे लगाते नजर आए। तालियों की गडग़ड़ाहट और भक्तिमय नारों से पूरा प्रांगण गूंज उठा। रामलीला मंचन देखने के लिए स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही आस-पास के क्षेत्रों से भी लोग पहुंचे। पूरा पंडाल खचाखच भरा रहा और देर रात तक श्रद्धालु मंचन में डूबे रहे। कलाकारों की प्रभावशाली संवाद अदायगी, पारंपरिक वेश-भूषा और मंच सज्जा ने लीलाओं को और अधिक जीवंत बना दिया।नव युवक रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति एवं परंपरा से जोडऩा है। उन्होंने कहा कि रामलीला सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज में मर्यादा, आदर्श और सत्य के प्रति आस्था जगाने का माध्यम भी है। भक्तिमय माहौल और बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने आयोजन को खास बना दिया। मंचन के दौरान श्रद्धालु देर रात तक जयकारों के साथ प्रभु श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लेते दिखे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment