(श्रावस्ती)राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 31 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती ÓÓराष्ट्रीय एकता दिवसÓÓ के रूप में धूमधाम से मनायी गयी। जिसके तहत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी कृतिका शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह एवं अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए शत-शत नमन किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को ÓÓराष्ट्रीय एकता दिवसÓÓ की शपथ भी दिलायी।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि भारत के ÓÓलौह पुरुषÓÓ सरदार वल्लभभाई पटेल जी को भारत के स्वतंत्रता संग्राम में प्रमुख हस्तियों में से एक माना जाता है। राष्ट्र को एक साथ लाने में उनका बहुत बड़ा योगदान था। इसलिए प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को देश भर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी जा रही है। अखंड भारत बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका का सम्मान करने के लिए सरकार ने 2014 में वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने का फैसला किया। राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत एक संयुक्त देश की स्थापना के लिए सरदार पटेल ने जो काम किया था उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरदार पटेल जी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता थे, जिन्होंने भारतीय समृद्धि और एकता की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्हें लौह पुरुष और एकता के पिता के रूप में जाना जाता है। इसलिए उनकी जयंती के अवसर पर हम सबको उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...