(श्रावस्ती)लूट से संबंधित अभियुक्त गिरफ्तार, लूटी गई मोटर साइकिल व मोबाइल फोन बरामद
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 8 अक्टूबर (आरएनएस )। पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती राहुल भाटीÓ के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी अभियान जारी है। इसी क्रम में Óअपर पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती मुकेशचन्द्र उत्तमÓ व Óक्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवानÓ के निर्देशन में थाना गिलौला पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट की घटना में संलिप्त अभियुक्त विजय चौहान पुत्र कैलाश चौहान निवासी सहजादी दा0 बेलवा खतीब थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती को घटना में प्रयुक्त Ó1 अदद मोटर साइकिल व 1 अदद ।चचसम मोबाइलÓ सहित गिरफ्तार किया गया।थानाध्यक्ष विनय कुमार पाण्डेयÓ मय पुलिस टीम द्वारा भ्रमण, जांच एवं संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग हेतु परेवपुर चौराहे पर थे। मुखबिर की सूचना पर यह ज्ञात हुआ कि अभियुक्त Óविजय चौहानÓ नेपाल की ओर मोटर साइकिल से जा रहा है। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम ने तिलकपुर मोड़ के पास गाड़ाबन्दी कर अभियुक्त को रोका। पूछताछ और तलाशी में अभियुक्त से Óमोटर साइकिल व ।चचसम मोबाइल बरामदÓ किए गए।
Related Articles
Comments
- No Comments...