(श्रावस्ती)विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक संपन्न

  • 21-Oct-24 12:00 AM

श्रावस्ती 21 अक्टूबर(आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चैरसिया के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव के नेतृत्व में विशेष किशोर पुलिस इकाई और मानव तस्करी रोधी इकाई की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बाल श्रम को रोकने,पॉक्सो एक्ट के साथ-साथ मिशन शक्ति-05 के तहत बच्चों के संबंध में संचालित विभिन्न अभियानों व उनके कल्याण के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को विस्तार से बताया गया।अपर पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम मीटिंग में उपस्थित पदाधिकारीगण से परिचय प्राप्त कर फीडबैक लिया। तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक ने महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी अनुसंधान, थानों पर नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी विवेचक के समक्ष आ रही समस्या, पीडि़ता के आवासन, बाल गुमशुदा, बाल श्रम, नशामुक्ति आभियान, बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम, लैगिंक समानता, नारी शक्ति के संबंध में बताया तथा यह बताया कि यदि किसी बाल अपचारी द्वारा कोई घटना कारित की जाती है तो अधिनियम में दिए गए प्रावधानों के अनुसार ही कार्यवाही अमल में लायी जाए। सभी बाल कल्याण अधिकारियों को क्षेत्र में जाकर सरकार द्वारा बाल श्रम के विरूद्ध चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जनमानस को जागरूक करने हेतु बताया गया, जिससे योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाया जा सके।Óइस बैठक में समस्त बाल कल्याण अधिकारियों को मिशन शक्ति 5 के विशेष रूप से महिलाओं बच्चों के संबंध में संचालित विभिन्न अभियानों जैसे बचपन,खोज, डिस्ट्रॉय,नशा मुक्ति एवं रक्षा आदि के संबंध में जन जागरूकता बढ़ाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।Óऑपरेशन बचपन के तहत बाल तस्करी, बाल शोषण और बच्चों की गुमशुदगी के मामलों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। साथ ही, ऑपरेशन खोज के माध्यम से गुमशुदा बच्चों की तलाश और उनकी सुरक्षा के लिए समर्पित प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा, डिस्ट्रॉय नशा मुक्ति अभियान के तहत नशीले पदार्थों के दुरुपयोग से बच्चों को बचाने के लिए विशेष कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और किशोरों में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाना और उन्हें इस खतरे से दूर रखने के लिए सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करना है। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि बाल कल्याण अधिकारी प्रत्येक क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाएं, जिसमें स्कूलों, सार्वजनिक स्थलों, और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने जोर देते हुए कहा, ष्मिशन शक्ति 5 के तहत यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम समाज के हर वर्ग तक पहुँचें और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हर संभव कदम उठाएं। यूनीसेफ अध्यक्ष देवीपाटन मण्डल डॉ0 अनिल द्विवेदी ने किशोर न्याय अधिनियम-2015 में हुए नवीनतम संशोधन, पॉक्सो एक्ट के अभियोग पंजीकृत करने के 24 घण्टे के अन्दर ब्ॅब् को सूचित करना, पोक्सो के मामले में फार्म ए व बी पुलिस द्वारा भरा जाना, बाल कल्याण अधिकारी के कर्तव्य और दिशा-निर्देश का पालन, जे0जे0 एक्ट के अन्तर्गत सामाजिक पृष्ठभूमि, जे0जे0 एक्ट की धारा 94 आदि के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment