(श्रावस्ती)शरारती तत्वों ने फिर चिपकाया चोरी करने का पर्चा

  • 28-Sep-25 12:00 AM

गिरन्ट बाजार/श्रावस्ती 28 सितंबर (आरएनएस )। थाना हरदत्त नगर गिरन्ट क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरनिया के मुर्तिहा गांव में आशिक अली के हाते के दीवार में किसी शरारती तत्वों ने चोरी करने पर्चा का दीवार पर चिपकाया। पर्चा देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने पर्चा चिपके होने की सूचना हल्का पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर गांव में पहुंचकर सभी गांव के लोगों को समझाया बुझाया और किसी शरारती लड़कों की बात कही। हरदत्त नगर गिरन्ट थाना अध्यक्ष हरदत्तनगर गिरंट ने कहा कि यह सब फंटूश टाइप के लोगों का काम है नाजायज पुलिस और गांव के लोगों को उकसाने का काम करते हैं। राइटिंग पहचान में आ जाए यह फिर चिपकाते हुए कहीं मिल जाए तो बस पुलिस ने इनको इस तरह सबक सिखा देगी लौटके सब इसी तरह हरकत करना बंद कर देंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment