(श्रावस्ती)शांतिपूर्ण जुम्मे की नमाज हेतु पुलिस का रहा व्यापक प्रबंध
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 4 अप्रैल (आरएनएस )। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में संवेदनशील क्षेत्रों में की गई सघन निगरानी, आमजन में सुरक्षा का विश्वासÓ आज दिनांक 04 अप्रैल 2025 को जिले में शुक्रवार की जुम्मे की नमाज को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने हेतु पुलिस Óअधीक्षक घनश्याम चौरसियाÓ के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई। पुलिस बल द्वारा प्रमुख मस्जिदों, दरगाहों और संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए। सभी थाना क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई तथा महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस अधिकारी कर्मचारी लगातार भ्रमणशील रहे।पुलिस बल रहा मुस्तैद, संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता जिले के विभिन्न क्षेत्रों में थाना प्रभारियों, सर्किल अधिकारियों एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान, विशेष रूप से संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निम्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं .संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती। महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल की सतर्क निगरानी। .भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग एवं ड्रोन कैमरों से निगरानी। सोशल मीडिया पर अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं पर कड़ी नजर। स्थानीय प्रशासन व धर्मगुरुओं के सहयोग से सामुदायिक संवाद।पुलिस द्वारा किए गए इन व्यापक प्रबंधों से जिले में नमाज शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। भविष्य में भी ऐसे संवेदनशील अवसरों पर सतर्कता और सुरक्षा के कड़े प्रबंध जारी रहेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...