(श्रावस्ती)शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 26 सितंबर (आरएनएस )। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी द्वारा जनपद में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रभावी नियंत्रण व कार्रवाई के संबंध में दिए गए आदेश व निर्देश के क्रम में थाना हरदत्तनगर गिरण्ट के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर गठित पुलिस टीम के द्वारा मु0अ0सं0 218/2025 धारा 69 भारतीय न्याय संहिता थाना हरदत्त नगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शहबान खान पुत्र स्व0 बाबू खान निवासी ग्राम देवरनिया थाना हरदत्तनगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती को कतकही चौराहा स्थित मोटर साइकिल एजेन्सी के पास से दिनाँक 25.09.2025 को गिरफ्तार किया गया। वादिनी पीडि़ता से अभियुक्त शहबान खान पुत्र स्व0 बाबू खान नि0 देवरनिया थाना हरदत्त नगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती द्वारा शादी करने का झाँसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने शादी करने से इनकार कर देने के संबंध मे अभियोग पंजीकृत किया गया था।
Related Articles
Comments
- No Comments...