(श्रावस्ती)शीतलहर से बचाव हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक संपन्न
- 20-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 20 नवंबर (आरएनएस )। जनपद वासियों को शीतलहर से बचाने हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक मंगलवार को सायंकाल जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं प्राधिकरण के सह अध्यक्ष दद्दन मिश्र एवं प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारीध्अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमरेन्द्र कुमार वर्मा भी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने शीतलहर को लेकर विभागीय तैयारियों को चुस्त दुरुस्त करने व ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया।अधिकारियों को संबोधित करते हुए प्राधिकरण के सह अध्यक्ष दद्दन मिश्र ने कहा कि जनपद के दुर्बल आय वर्ग के लोगों को समय से योजनाबद्ध तरीके से कंबल वितरण किए जायें। सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलावायें और शीतलहर से बचाव संबंधित सभी उपाय किए जायें। सड़कों पर कोहरे से बचाव के रेडियम पट्टी का उपयोग किया जाये। रैन बसेरों को सुचारु रूप से संचालित किया जाये।जिलाधिकारी/अध्यक्ष प्राधिकरण अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि शीतलहर से बचाव संबंधित सभी तैयारियां समय से पूर्ण करें। सभी तहसील अपने कंबल वितरण लक्ष्य के सापेक्ष तैयारी कर लें एवं सड़कों पर कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग टीम बनाकर कार्य करें। स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियां पूरी रखें। साथ ही गौशालाओं में गायों को ठंड से बचाने हेतु सभी तैयारियां की जायें। आम जन को बचाने के लिए रैन-बसेरों का संचालन किया जाये साथ ही नगर पालिका व नगर पंचायत द्वारा पेट्रोलिंग टीम बनायी जाये जो यह ध्यान रखे की शीललहर में कोई नागरिक खुले में न सोये।प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने सभी अधिकारियों को सह अध्यक्ष व जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा। पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण यादव ने कोहरे से सड़क पर होने दुर्घटनाओं पर अपने सुझाव दिये।
Related Articles
Comments
- No Comments...