(श्रावस्ती)संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौतकमरे में छत के कुंडे के सहारे लटकता मिला शव

  • 25-Sep-25 12:00 AM

श्रावस्ती 25 सितम्बर (आरएनएस )। मल्हीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मणपुर कोठी गांव में बुधवार देर शाम एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटकता पाया गया। घटना की जानकारी परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के अनुसार नेपाल राष्ट्र के थाना भगवानपुर क्षेत्र के ग्राम मटेहिया निवासी ब्रजमोहन की पुत्री नीतू यादव (25) का विवाह लगभग सात वर्ष पूर्व मल्हीपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर कोठी निवासी रामसेवक यादव पुत्र नान्हू यादव के साथ हुआ था। विवाहिता नीतू बुधवार शाम अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। उसका शव कमरे के अंदर छत के कुंडे से दुपट्टे के सहारे लटक रहा था।घटना की जानकारी होने पर पति ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर परसा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक चन्दर्योदय मिश्र पुलिस व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिनगा भेज दिया गया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। विवाहिता की मौत आत्महत्या है या इसके पीछे कोई अन्य कारण, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट व आगे की विवेचना के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment