(श्रावस्ती)सर्विलांस सेल जनपद श्रावस्ती द्वारा 50 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद, संबंधित व्यक्तियों को किए गये सुपुर्द
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 8 अक्टूबर (आरएनएस )। गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी एवं शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से Óपुलिस अधीक्षक राहुल भाटीÓ द्वारा सर्विलांस सेल जनपद श्रावस्ती को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र उत्तम एवं क्षेत्राधिकारी अपराध आलोक कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में सर्विलांस टीम ने Óतकनीकी विश्लेषण और लोकेशन ट्रैकिंग के माध्यम से विभिन्न प्रकरणों में गुमशुदा मोबाइलÓ फोनों की खोज की।टीम के अथक प्रयासों से कुल Ó50 मोबाइल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये है,Ó सफलतापूर्वक बरामद किए गए। इन सभी मोबाइल फोनों को आज दिनांक 08.10.2025 को पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संबंधित 50 आवेदकों को विधिवत सुपुर्द किया गया। पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर कहा कि जनपद पुलिस द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु तकनीक का अधिकतम उपयोग किया जा रहा है। Óसर्विलांस सेल के माध्यम से गुमशुदा मोबाइल बरामदगी, साइबर अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की लोकेशन ट्रैकिंग जैसे कार्यों में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की जा रही है। उन्होंने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से न केवल लोगों की खोई हुई संपत्ति वापस मिल रही है, बल्कि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास भी और अधिक सुदृढ़ हो रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...