(श्रावस्ती)सेमरी चौराहा पर शांति समिति की हुई बैठक त्यौहार सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने पर जोर

  • 25-Sep-25 12:00 AM

श्रावस्ती 25 सितम्बर (आरएनएस ) कोतवाली भिनगा क्षेत्र के सेमरी चौराहा पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कोतवाल राजकुमार सरोज ने की। इसमें दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्षों, ग्राम प्रधानों और आसपास के गांवों के संभ्रांत लोगों को आमंत्रित किया गया था। बैठक में दुर्गा समिति अध्यक्ष रामानुज मिश्रा, कौशल कुमार तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के तौर पर निसार अहमद खान (नौबस्ता), पूर्व प्रधान कुलदीप सिंह (गोठवा), प्रधान अकबरपुर सईद खान, प्रधान सेमरी चकपिहानी राकेश बहादुर यादव, प्रधान केवलपुर अजय यादव समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।कोतवाल ने समिति पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी दुर्गा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। साथ ही 5-10 वॉलिंटियर तैयार किए जाएं, जो रात में बारी-बारी से मूर्ति की सुरक्षा और निगरानी करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान अश्लील गानों पर प्रतिबंध रहेगा, केवल भक्ति गीत ही बजाए जा सकेंगे। विसर्जन मार्ग से जुड़ी किसी समस्या पर तत्काल प्रशासन को अवगत कराने के निर्देश देते हुए कोतवाल ने कहा कि यदि रास्ते में अन्य धर्म के धार्मिक स्थल आते हैं, तो वहां पर रंग या गुलाल नहीं डाला जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि त्यौहार के दौरान डीजे संचालकों के साथ अलग बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें ध्वनि व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।बैठक में मौजूद ग्राम प्रधानों और समिति पदाधिकारियों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि उनके सहयोग से त्यौहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment