(श्रावस्ती)स्पोट्र्स स्टेडियम भिनगा में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

  • 01-Nov-23 12:00 AM

श्रावस्ती 1 नवंबर (आरएनएस)। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वाधान में जी 20 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर जूनियर 20 वर्षीय बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल कार्यालय स्पोट्र्स स्टेडियम भिनगा में किया गया। कार्यक्रम में जिला क्रीड़ाधिकारी शिवकुमार यादव एवं भूमि संरक्षण अधिकारी रचित चैहान ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग मे अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज भिनगा, श्रावस्ती एटीएस सिरसिया, जगजीत इंटर कॉलेज इकौना, जनता इंटर कॉलेज खरगोरा, स्पोट्र्स स्टेडियम रेड, यूपी एस पटना, केन्द्रीय विद्यालय से एवं स्पोट्र्स स्टेडियम टीम ब्लू टीम ने प्रतिभाग किया।प्रथम मैच एटीएस सिरसिया बनाम यूपीएस पटना के मध्य हुआ, जिसमें एटीएस सिरसिया की टीम 22-08 से विजई रही, द्वितीय मैच स्पोट्र्स स्टेडियम रेड और अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज भिनगा के मध्य हुआ जिसमें अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज की टीम 35-26 से विजयी रही। तृतीय मैच जगतजीत इंटर कॉलेज श्रावस्ती और जनता इंटर कॉलेज के मध्य हुआ, जिसमें जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना की टीम 35-22 से विजयी रही। चैथा मैच केंद्रीय विद्यालय श्रावस्ती एवं स्पोट्र्स स्टेडियम ब्लू के मध्य हुआ जिसमें केन्द्रीय विद्यालय 28-25 से विजयी रही। पहला सेमीफाइनल ए0टी0एस0 सिरसिया और अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज भिनगा के मध्य हुआ जिसमें अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज की टीम 32-27 से विजयी रही। दूसरा सेमीफाइनल केंद्रीय विद्यालय श्रावस्ती और जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना के मध्य हुआ, जिसमें केंद्रीय विद्यालय श्रावस्ती की टीम 31-13 से विजयी रही। फाइनल मैच केंद्रीय विद्यालय श्रावस्ती और अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज भिनगा के मध्य हुआ जिसमें अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज की टीम 38-34 से विजई होकर इस प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। जिला क्रीड़ाधिकारी शिवकुमार यादव ने बताया कि विजेता खिलाड़ी को रू0 500 व उप विजेता खिलाड़ी को रू0 400 एवं तृतीय स्थान के खिलाडिय़ों को रू0 300 की धनराशि खिलाडिय़ों के खाते में प्रदान की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment