(श्रावस्ती)स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत सीमा चौकी गुज्जरगौरी में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

  • 26-Sep-25 12:00 AM

श्रावस्ती 26 सितंबर (आरएनएस )। अमरेन्द्र कुमार वरुण, कमान्डेंट 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के दिशा-निर्देशन मे वाहिनी की सीमा चौकी गुज्जरगौरी पर स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत एक नि:शुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 14 महिलाएँ, 14 पुरुष और 2 बच्चे सहित कुल 30 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सभी लाभार्थियों को नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच के साथ आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया। शिविर में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में डॉ. आदर्श त्रिपाठी एवं जितेंद्र मिश्रा (परामर्शदाता), संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा का विशेष योगदान रहा। 62वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा की यह पहल ग्रामीणों के बीच स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने और जरूरतमंदों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। साथ ही इससे न सिर्फ ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती मिल रही है, बल्कि समुदाय और सीमा बल के बीच आपसी विश्वास भी और प्रगाढ़ हो रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment