(श्रावस्ती)हत्या करने की नियत से मारने-पीटने से संबंधित 7 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
- 29-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 29 सितंबर (आरएनएस )। थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना सिरसिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 350/25 धारा 127(2),109, 351(3), 191(2) ठछै से संबंधित 07 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। वादी परशुराम पुत्र रामलखन वर्मा नि0 ग्राम पैकौरी थाना सिरसिया द्वारा थाना सिरसिया पर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया कि उनका लड़का राजू वर्मा जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है जो दिनाँक 28.09.25 को रास्ता भटक कर ग्राम बेलहरी थाना सिरसिया श्रावस्ती चला गया था उसे बेलहरी के आशीष श्रीवास्तव पुत्र त्रयंकेश्वर श्रीवास्तव व अन्य ग्रामवासियो ने मिलकर खम्भे में बाँध कर लाठी से हत्या करने की नियत से मार रहे थे तथा मुझे भी जान से मारने की धमकी देने लगे जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसके क्रम में थाना सिरसिया पुलिस द्वारा आज दि0- 29.09.2025 को अभि0 आशीष श्रीवास्तव पुत्र त्रयंकेश्वर श्रीवास्तव नि0 बेलहरी सिरसिया जनपद श्रावस्ती व प्रकाश मे आये अन्य 06 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...