(श्रावस्ती)हत्या जैसे जघन्य अपराध कारित करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार
- 10-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 10 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती राहुल भाटीÓ के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रभावी नियंत्रण व कार्रवाई के क्रम में Óअपर पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती मुकेश चन्द्र उत्तमÓ एवं Óक्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवानÓ के कुशल निर्देशन में Óथाना नवीन माडर्न पुलिस थाना श्रावस्तीÓ द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए Óमु0अ0सं0 0093/2025 धारा 191(2),103(1) ,238,3(5),126(2) बीएनएसÓ से संबंधित अभियुक्तगण 1. Óश्रवण यादव उर्फ गोली पुत्र ननके यादवÓ, निवासी बेलहाराघव एवं 2. विधि का उल्लंघन करने वाला किशोर को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। वादी Óश्री निरहाराम पुत्र सालिकराम, निवासी बेलहा भ_ा (बेलहा राघव)Ó ने दिनांक 07.10.2025 को थाना में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके पुत्र Óराजकुमार उर्फ सकटेÓ दिनांक 06.10.2025 को दोपहर करीब 2 बजे से लापता हैं। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि पुरानी रंजिश के चलते विपक्षीगण ने उनके पुत्र की हत्या कर शव Óफूलचन्द्र के घर के पीछेÓ फेंक दिया। पूर्व में घटना में शामिल 04 अभियुक्त व 01 बाल अपचारी की गिरफ्तारी की जा चुकी थी। आज दिनांक 10.10.2025 को घटना में संलिप्त अन्य प्रकाश में आए अभियुक्त Óश्रवण यादव उर्फ गोलीÓ व विधि का उल्लंघन करने वाले किशोर को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...