(श्रावस्ती)हत्या जैसे जघन्य अपराध में शामिल 4 अभियुक्तगण व 1 विधि का उल्लंघन करने वाला बाल अपचारी गिरफ्तार
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 8 अक्टूबर (आरएनएस )। पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती राहुल भाटीÓ के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में Óअपर पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती मुकेश चन्द्र उत्तमÓ व Óक्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवानÓ के कुशल पर्यवेक्षण में Óथाना नवीन मॉडर्न पुलिस श्रावस्तीÓ द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की गई।थाना पुलिस टीम ने Óमु0अ0सं0 0093/2025 धारा 191(2),103(1),238,3(5),126(2) बीएनएसÓ से संबंधित Óहत्या के अभियोगÓ में संलिप्त अभियुक्तगण Óकेवल उर्फ केवले उर्फ रामकेवल यादवÓ, Óरामनिवास उर्फ निवास पुत्र मेवालालÓ, Óमेवालाल उर्फ मेवाराम पुत्र रामपतिÓ, Óविकास चन्द्र पुत्र साधूरामÓ तथा Óविधि का उल्लंघन करने वाला किशोर सत्यम पुत्र फूलचन्द्रÓ निवासीगण ग्राम बेलहा राघव थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती को गिरफ्तार किया।अभियुक्तों की निशानदेही पर Óआलाकत्ल बांस की लाठी, खून से सनी कपड़े की किनारी, प्लास्टिक व नायलॉन की रस्सी तथा घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन (व्च्च्व् ।17)Ó बरामद किया गया।वादी निरहाराम पुत्र सालिकराम निवासी ग्राम बेलहा भ_ा (बेलहा राघव) थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्तीÓ द्वारा सूचना दी गई कि उनका पुत्र Óराजकुमार उर्फ सकटेÓ पिछले कुछ दिनों से घर से लापता है। वादी को संदेह था कि गांव के ही कुछ व्यक्तियों द्वारा पुरानी रंजिश के चलते उसके पुत्र की हत्या कर शव को Óफूलचन्द्र के घर के पीछे फेंक दिया गया है।Ó सूचना पर Óथाना नवीन मॉडर्न पुलिसÓ तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और गहन जांच प्रारंभ की। मौके से खून के निशान एवं संघर्ष के साक्ष्य मिलने पर Óहत्या का संदेह पुख्ता हुआÓ। तहरीर के आधार पर Óमु0अ0सं0 0093/2025 धारा 191(2),103(1) बीएनएसÓ के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुएÓ संदिग्धों को चिन्हित कर दबिश दी गई, जिसमें Óकेवल उर्फ केवले, रामनिवास उर्फ निवास, मेवालाल उर्फ मेवाराम, विकास चन्द्रÓ तथा Óविधि का उल्लंघन करने वाला बाल अपचारीÓ को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने पुरानी रंजिश के चलते Óराजकुमार उर्फ सकटे की हत्या कर शव को छिपानेÓ की बात स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर Óआलाकत्ल बांस की लाठी, खून से सनी कपड़े की किनारी, रस्सी व घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन (व्च्च्व् ।17)Ó बरामद किए गए।
Related Articles
Comments
- No Comments...