(श्रावस्ती)हीटवेव से बचाव के लिए संयुक्त जिला अस्पताल में बना कोल्ड रूम

  • 04-Apr-25 12:00 AM

श्रावस्ती 4 अप्रैल (आरएनएस )। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार जनपद के संयुक्त जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में हीटवेव से प्रभावित मरीजों के उपचार हेतु छ: बेड का कोल्डरूम तैयार किया गया है। जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार सिंह ने किया। इस वार्ड के साथ ही हीटवेव से बचाव के लिए आवश्यक दवाईयां भी स्टोर की गयी हैं।कोल्ड रूम के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस बार भीषण गर्मी पडऩे की सम्भावना जतायी जा रही है। ऐसे में जनपद में भी हीटवेव से प्रभावित मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक 06 बेड के कोल्डरूम की स्थापना की गयी है। इसी प्रकार सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोल्ड रूम की स्थापना करवायी जा रही है। हीट वेव से बचाव के लिए आवश्यक दवाओं और ओ0आर0एस0 की भी पर्याप्त उपलब्धता है। हीटवेव से निपटने के लिए कार्मिकों को विशेष रूप से प्रशिक्षित भी किया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment