(श्रावस्ती)62वीं वाहिनी एस.एस.बी., भिनगा ने 12वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

  • 02-Jul-25 12:00 AM

श्रावस्ती 2 जुलाई (आरएनएस )। 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एस.एस.बी.) भिनगा ने अपना 12वां स्थापना दिवस गरिमामयी एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में विविध कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया। इस अवसर पर दिनभर विभिन्न खेल, सांस्कृतिक व सैनिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई, जिसमें बल के अधिकारियों, जवानों, संदीक्षा सदस्यों एवं स्थानीय गणमान्य अतिथियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम की शुरुआत वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच से हुई, जिसमें एफ समवाय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जी समवाय को 3-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।वहीं क्वार्टर गार्ड पर समारोहिक सलामी का आयोजन किया गया, जिसमें कमान्डेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण के नेतृत्व में बल की गरिमा को सलामी दी गई। इसके पश्चात वाहिनी मुख्यालय परिसर में सैनिक सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें ड्यूटी एवं खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले बल के कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं डी.जी. डिस्क प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कमान्डेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण ने बल के समस्त अधिकारियों एवं जवानों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा की 62वीं वाहिनी ने बीते 12 वर्षों में न केवल सीमा सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है, बल्कि आंतरिक सुरक्षा, चुनाव ड्यूटी, जन-जागरूकता अभियान तथा नागरिक कल्याण कार्यक्रमों में भी अहम भूमिका निभाई है। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हम देश सेवा के इस पुनीत कार्य में सहभागी हैं। उन्होंने बल के महानिदेशक, सीमान्त मुख्यालय लखनऊ के महानिरीक्षक के द्वारा प्रेषित शुभकामना संदेशों को बल कार्मिकों को पढ़कर सुनाया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।संध्या कार्यक्रम के अंतर्गत एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती इंद्राणी वर्मा विधायक भिनगा, वी. विक्रमन उप महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी लखीमपुर खीरी, राकेश धर द्विवेदी जिला जज भिनगा, धनराज मीना डीएफओ भिनगा, डॉ के.डी. गुप्ता मुख्य चिकित्सा सुपरिटेंडेंट भिनगा तथा रणवीर सिंह भाजपा महामंत्री भिनगा की गरिमामयी उपस्थिति रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एसएसबी के जवानों ने गणेश वंदना, मराठी लाजिम डांस, बिहू, एवं भंगड़ा जैसे मनमोहक लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं, जिनकी सभी अतिथियों एवं दर्शकों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।कार्यक्रम के समापन पर सभी के लिए (सामूहिक भोज) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ललेंद्र रत्नाकर द्वितीय कमान अधिकारी, निरूपेश कुमार उप-कमांडेंट सोनू कुमार उप- कमांडेंट अन्य अधिकारीगण, बल के जवान, संदीक्षा सदस्य एवं बच्चे भी उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और अधिक बढ़ गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment