(श्रीनगर गढ़वाल)अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में बीएफआईटी बना विजेता
- 12-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
श्रीनगर गढ़वाल,12 अक्टूबर (आरएनएस)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि की अंतर महाविद्यालय पुरुष वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता बीएफआईटी देहरादून के नाम रहीं। प्रतियोगिता में 6 महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। गुरुवार को गढ़वाल विवि के प्रशासनिक भवन स्थित खेल मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का पहला मैच एसआरटी टिहरी कैंपस और आईटीएम देहरादून के बीच खेला गया। जिसमें एसआरटी टिहरी की टीम ने आईटीएम देहरादून की टीम को हराया। दूसरा मैच बीएफआईटी देहरादून और डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के बीच खेला गया। जिसमें बीएफआईटी की टीम ने डीएवी को हराया। तीसरे मैच में बीजीआर पौडी कैंपस ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल बिड़ला परिसर श्रीनगर और एसआरटी पौडी के बीच हुआ । जिसमें बिड़ला परिसर श्रीनगर ने पौड़ी को हराया। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बीएफआईटी देहरादून के नाम रहा। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बीएफआईटी देहरादून और बिड़ला परिसर श्रीनगर के बीच खेल गया। जिसमें बीएफआईटी ने बिड़ला परिसर को 55-29 से परास्त किया। प्रतियोगिता के अंत में कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाडी त्रिलोक पाल सिंह ने सभी विजेता और उपवजिता टीमों के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर बिड़ला परिसर के सहायक खेल निदेशक मोहित बिष्ट, रमेश, वन्दना डोभाल, सुदीप कुमार, विनोद सेमवाल, डा. विनित पोस्ती, रोहित मंमगाई, गुरुदीप सिंह सहित आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...