(श्रीनगर गढ़वाल)अवकाश प्राप्त कर्मचारी संगठन के स्थापना दिवस पर होगा सम्मान

  • 10-Oct-23 12:00 AM

श्रीनगर गढ़वाल,10 अक्टूबर (आरएनएस)। अवकाश प्राप्त कर्मचारी विकास संगठन का स्थापना दिवस 16 अक्तूबर को मनाया जाएगा। इस मौके पर 80 वर्ष आयु वाले सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। संगठन के अध्यक्ष पीसी नौटियाल ने बताया कि स्थापना दिवस पर गंगा आरती समिति के अध्यक्ष प्रेमबल्लभ नैथानी, प्रहलाद भट्ट, कुंवर सिंह चौहान, बरदराज बहुगुणा होंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बच्ची सिंह रावत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। जबकि संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन प्रभारी एसपी घिल्डियाल और प्रदेश महामंत्री बलीराम बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment