(श्रीनगर गढ़वाल)एनआईटी में कवियों ने श्रोताओं को गुदगुदाया

  • 01-Oct-23 12:00 AM

श्रीनगर गढ़वाल,01 अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान(एनआईटी) उत्तराखंड में राजभाषा प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रभाषा हिंदी की गरिमा और संरक्षण को बनाए रखने के लिए हिंदी पखवाड़ा के तहत साहित्यिक क्लब की ओर से कवि सम्मलेन आयोजित किया गया। जिसमें अलग-अलग स्थानों से पहुंचे कवियों ने एक से बढ़कर एक रचना सुनाई। जिससे श्रोता गदगद हुए। मौके पर एनआईटी निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने कहा कि कविता मानवीय संवेदनाओं की अभिव्यक्ति के लिए बेहतरीन माध्यमों में से एक है। कवि सम्मेलन के शुभारंभ प्रसिद्ध गीतकार डॉ. कीर्ति काले ने मां शारदा की वंदना द्वारा किया। सम्मेलन के संचालक एवं विख्यात हास्य कवि डॉ. प्रतीक गुप्ता ने अपने चुटीले संचालन और हास परिहास से श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया। कवि सौरभ जैन सुमन और वेद ठाकुर ने अपनी ओजस्वी कविताओं द्वारा श्रोताओं को खूब रोमांचित किया। नालंदा के कवि संजीव मुकेश ने कविता के माध्यम से ग्रामीण परिवेश का सुंदर चित्रण किया। कवि सम्मेलन के अंत में वरिष्ठ कवि डॉ. प्रवीण शुक्ल ने हास्य प्रस्तुति से श्रोताओं को गुदगुदाया। एनआईटी में अधीक्षक (भंडार) के पद पर कार्यरत प्रवीण मनवाल ने श्रृंगार रस की कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इस मौके पर डॉ. पमिता अवस्थी, एनआईटी हमीरपुर एवं एसके वर्मा प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक श्रीनगर के साथ ही प्रभारी कुलसचिव डॉ. धर्मेंद्र त्रिपाठी, डॉ. राकेश कुमार मिश्रा, डॉ. हरिहरन मुथुसामी, डॉ. सनत अग्रवाल, डॉ. कुसुम शर्मा, डॉ. डीबी सिंह आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment