(श्रीनगर गढ़वाल)एनएसएस के 6 छात्रों का आरडी शिविर को चयन

  • 17-Oct-24 12:00 AM

श्रीनगर गढ़वाल,17 अक्टूबर (आरएनएस)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के तत्वावधान में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर (प्रीआरडी) आयोजित किया गया। शिविर में बिड़ला परिसर, बीजीआर परिसर पौड़ी, एसआरटी परिसर टिहरी, राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार, अगस्तमुनि एवं तलवाड़ी के लगभग 50 छात्र-छात्राओ ने भाग लिया। शिविर में विभिन्न चरणों में चयन प्रक्रिया आयोजित की गई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डा. सुनैना रावत ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्वयंसेवियों से निस्वार्थ भाव से जुड़कर अपने व्यक्तित्व विकास के लिए कार्य करने को कहा। इस मौके पर विवि के एनएसएस प्रकोष्ठ ने गढ़वाल विवि की पूर्व छात्रा डा. सुनैना रावत को राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी नियुक्त होने पर खुशी जाहिर करते हुए सम्मानित किया। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक प्रो. ओके बेलवाल ने बताया कि पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में 6 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है जो नवम्बर माह में पटना में होने वाले आरडी शिविर में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर गढ़वाल विवि के कुलसचिव प्रो. एनएस पंवार, डीएसडब्ल्यू प्रो. एमएस नेगी, कार्यक्रम समन्वयक डा. किरन वर्मा, योग विभागाध्यक्ष डॉ. अनुजा रावत एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनी नौटियाल, डॉ. हेमलता भट्ट, डॉ. अनुराही, डॉ. नसरुदीन एवं योग विभाग के डॉ. घनश्याम ठाकुर, डॉ. चिंताहरण बेताल, डा. विनोद नौटियाल सहित आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश नेगी ने किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment