(श्रीनगर गढ़वाल)गंगा एक्ट को लागू हो: चौधरी

  • 11-Oct-23 12:00 AM

श्रीनगर गढ़वाल,11 अक्टूबर (आरएनएस)। गंगा प्रेमियों व समाज सेवी लोगों ने यहां स्वामी सानंद (प्रो. स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद )की पुण्य पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अन्ना हजारे टीम की राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य व किसान मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता भोपाल सिंह चौधरी ने कहा स्वामी सानंद का त्याग व्यर्थ न जाए इसके लिए जल्द से जल्द गंगा ऐक्ट को लागू किया जाना चाहिए। कहा बांध निर्माण से पहाड़ खोखले हो गए हैं। जिससे आपदाएं आ रही हैं। कहा प्रकृति पर्यावरण को बचाने के लिए स्वामी सानंद ने समाज को नई दिशा दी। चौधरी ने कहा कि स्वामी सानंद ने अपने जीवित रहने के दौरान गंगा पर कानून बनाने का ड्राफ्ट भी तैयार किया है, जिसे वह संसद के पटल पर रखवाना चाहते थे। लेकिन इस ड्राफ्ट को आज भी संसद में नहीं रखा गया। प्रकृति पर्यावरण संस्थान व जल बिरादरी की अध्यक्ष बीना चौधरी ने कहा कि स्वामी सानंद ने 111 दिनों तक अनशन कर गंगा के लिए अपने प्राण त्याग दिए। कहा वह केवल एक संत ही नहीं बल्कि विश्वविख्यात प्रोफेसर भी थे। मौके पर विनोद चमोली,वीरेंद्र भट्ट, गंगा असनोड़ा थपलियाल, मुन्नी रागंड़, कुसुम चौधरी, प्रतिमा गोदियाल, कुसुम असवाल, शालिनी, निर्मला, गीता बिष्ट, सुरजी देवी आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment