(श्रीनगर गढ़वाल)चौरास में पेयजल संकट गहराने लगा

  • 04-Apr-25 12:00 AM

श्रीनगर गढ़वाल,04 अपै्रल (आरएनएस)। गर्मी बढऩे के साथ ही चौरास में पेयजल संकट गहराने लगा है। पानी की बढ़ती समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सतीश थपलियाल ने उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर को ज्ञापन सौंपते हुए जीवीके जल विद्युत परियोजना के डीएसबी टैंक से पानी उपलब्ध कराने की मांग की। थपलियाल ने बताया कि चौरास क्षेत्र में साल भर पानी की समस्या बनी रहती है, लेकिन गर्मियों के दौरान यह समस्या विकराल स्वरूप ले लेती है। कहा कि वर्तमान समय में पेयजल योजना की टंकियों में पर्याप्त पानी पंप न होने से ग्रामीणों को न के बराबर पानी मिल रहा है। स्थानीय लोग हैंडपंप व प्राकृतिक स्रोतों पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि जीवीके जल विद्युत परियोजना द्वारा झील में ही पानी रोका जा रहा है। जब बांध से पानी छोड़ा जाता है तब उसी पानी को अपलिफ्ट किया जाता है, लेकिन वह पर्याप्त नहीं है। उन्होंने चौरास क्षेत्र की जनता को जल विद्युत परियोजना के डीएसबी टैंक से पानी उपलब्ध कराये जाने की मांग की है,जिससे क्षेत्र की जनता को गर्मियों में परेशानी का सामना न करना पड़े।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment