(श्रीनगर गढ़वाल)जन मंच 10 नवंबर से शुरू करेगा जन आंदोलन
- 08-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
श्रीनगर गढ़वाल,08 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रगतिशील जन मंच की ओर नगर की विभिन्न समस्याओं के समाधान और सुमाड़ी में एनआईटी के स्थाई परिसर का निर्माण कार्य शुरू करवाए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर 2 सितंबर से चल रहा ध्यानार्कषण धरना रविवार को स्थगित कर दिया गया है। मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही न होने पर जन मंच श्रीयंत्र टापू कांड की 29 वीं वर्षगांठ पर 10 नवंबर से जन आंदोलन शुरू करेगा। जन मंच के अध्यक्ष अनिल स्वामी ने कहा कि 2 सितंबर से नगर की सड़कों और नालियों की दशा सुधारने, संयुक्त अस्पताल के पुराने भवन के स्थान पर पहली मंजिल में पार्किंग और दूसरी मंजिल में कर्मचारियों के लिए आवासों का निर्माण करवाने, रोडवेज डिपो का संचालन और पार्किंग का लोकार्पण, सुमाड़ी में एनआईटी के स्थाई परिसर का निर्माण कार्य शुरू किए जाने, श्रीनगर में महाविद्यालय की स्थापना, उफल्डा से श्रीकोट तक एलिवेटेड रोड, सुरक्षा दीवार आदि मांगों को लेकर धरना शुरू किया गया था। लेकिन इन मुद्दों पर नगर निगम व अन्य विभागों की ओर से गंभीरता नहीं बरती गई है। उन्होंने कहा कि अब जन मंच सबंधित विभागों से इस संदर्भ में वार्ता करेगा। संतोषजनक कार्यवाही अमल में न लाए जाने पर 10 नवंबर से जन आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी मदन मोहन नौटियाल, कुंवर सिंह चौहान, भगवती प्रसाद पुरी, हरिप्रसाद उप्रेती, शक्ति ककडिय़ाल, हेमवंती नेगी, गायत्री थपलियाल, सुधा तिवारी, बबीता, राजेंद्र प्रसाद, भगवती प्रसाद डोभाल आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...