(श्रीनगर गढ़वाल)झील में मिला कर्णप्रयाग की महिला का शव

  • 10-Oct-23 12:00 AM

श्रीनगर गढ़वाल,10 अक्टूबर (आरएनएस)।श्रीनगर जल विद्युत परियोजना की झील में एक महिला का शव मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कीर्तिनगर पुलिस ने जल पुलिस की मदद से महिला के शव बाहर निकाला। शव की पहचान लक्ष्मी देवी (42), लवेठा, पोस्ट चोंड़ली, थाना कर्णप्रयाग चमोली के रूप में हुई है। कीर्तिनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि शव की शिनख्यात महिला के पति सोहन सिंह, भाई धीरेंद्र सिंह पंवार एवं ग्राम वासियों हरि सिंह व महादेव सिंह ने की है। जानकारी प्राप्त करने पर सोहन सिंह ने बताया गया कि उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी बीते 29 सितंबर को गांव के शिवालय में जल चढ़ाने गई थी, उसी दौरान पैर फिसलने के कारण वह नदी में बह गई। जिसकी काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। मौके पर उपनिरीक्षक रीना नेगी ने पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपूर्द किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment