(श्रीनगर गढ़वाल)डांगचौरा बगीचा-गौंली मोटर मार्ग की स्थिति न सुधरने से रोष
- 15-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
श्रीनगर गढ़वाल,15 अक्टूबर (आरएनएस)। कीर्तिनगर लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत डांगचौरा बगीचा-मुंडोली-गौंली मोटर मार्ग की स्थिति न सुधरने से ग्रामीणों में भारी रोष है। करीब 10 किमी. से अधिक इस मोटर मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे पड़े होने व डामर पूरी तरह उखड़ जाने से वाहनों की आवाजाही में भारी दिक्कतें हो रही हैं। रोड पर डामर की कंक्रीट पसरी होने से दुपहिया वाहन रपटने से दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। डांगचौरा बगीचा-मुंडोली-गौंली मोटर मार्ग पूर्व में पीएमजीएसवाई के अधीन था। इस दौरान भी मार्ग का रख रखाव सही तरीके से न होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अब यह मोटर मार्ग लोक निर्माण विभाग के अधीन आ गया है। पूरे मोटर मार्ग खस्ताहाल होने से लोग इसके डामरीकरण की राह ताक रहे हैं। गौंली के पूर्व प्रधान मनोज कुमार, पाटाखाल के संजय उनियाल आदि का कहना है कि कई बार विभागीय अधिकारियों से मोटर मार्ग की स्थिति सुधारने की मांग कर दी गई है। बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। उनका कहना है कि मार्ग के दोनों ओर घनी झाडिय़ां होने से मार्ग संकरा हो गया है। साथ ही झाडिय़ों के कारण गुलदार का खतरा भी बना हुआ है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से मार्ग के डामरीकरण की मांग की है। इधर लोनिवि कीर्तिनगर के सहायक अभियंता यतिंद्र सिंह रावत का कहना है कि मार्ग के डामरीकरण का प्रस्ताव विभाग द्वारा शासन को भेजा गया है। बजट मिलते ही डामरीकरण का कार्य कराया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...