(श्रीनगर गढ़वाल)नशा तस्कर को किया जिला बदर

  • 08-Oct-23 12:00 AM

श्रीनगर गढ़वाल,08 अक्टूबर (आरएनएस)। कोतवाली पुलिस श्रीनगर ने एक नशा तस्कर को छह माह के लिए जिला बदर(तड़ी पार) किया है। डीएम पौड़ी डा. आशीष चौहान ने गुंडा एक्ट के तहत नशा तस्कर को जिला बदर करने का आदेश जारी किया था। जिस पर एसएसपी पौड़ी ने कोतवाली श्रीनगर को तत्काल नशा तस्कर को जिला बदर किए जाने की कार्रवाई को अमल में लाए जाने के निर्देश दिए। शनिवार को कोतवाली पुलिस श्रीनगर ने नशा तस्कर को पौड़ी जिले की सीमा से बाहर भेजा। आरोपी पर श्रीनगर कोतवाली में पूर्व में मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाली निरीक्षक विनोद गुसांई ने बताया कि जिला बदर नशा तस्कर लंबे समय से शराब तस्करी में संलिप्त रहा है। तस्करी में संलिप्तता को देखते हुए गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की संस्तुति की गई थी। इस मामले में जिला मजिस्ट्रेट पौड़ी गढ़वाल डा. आशीष चौहान ने नशा तस्कर के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम -1970 के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को छह माह के लिए जिला बदर (तड़ीपार) किए जाने का आदेश जारी किया। जिला मजिस्ट्रेट पौड़ी के आदेश व एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर नशा तस्करी के आरोपी योगेंद्र सिंह रावत श्रीकोट गंगानाली को तत्काल जनपद से बाहर कर दिया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment