(श्रीनगर गढ़वाल)बिड़ला परिसर में मतदान के लिए बनाए जाएंगे 14 बूथ
- 10-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
श्रीनगर गढ़वाल,10 अक्टूबर (आरएनएस)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में बिड़ला परिसर के स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. ओके बेलवाल की अध्यक्षता में पुलिस एवं प्रशासन के साथ 14 अक्तूबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के संदर्भ में बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनाव के दौरान मतदान के लिए बूथों, वीडियोग्राफी, परिचय पत्र आदि मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। मंगलवार को हुई बैठक में एसडीएम नुपुर वर्मा ने कहा कि छात्र संघ चुनाव में प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग किया जाएगा। कोतवाली निरीक्षक विनोद गुसांई ने कहा कि चुनाव के दौरान बिड़ला परिसर व शहर में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. बेलवाल ने कहा कि बिड़ला परिसर में 14 अक्तूबर को छात्र संघ चुनाव के लिए 14 बूथ बनाए जाएंगे। कहा प्रत्येक मतदान के दौरान वीडियोग्राफी भी की जाएगी। कहा शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन एवं पुलिस का पूरा सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से बुधवार 12 बजे तक अपने आई कार्ड की छायाप्रति, अभिकर्ताओं के नाम व उनके आई कार्डकी छाया प्रति व फोटो बिड़ला परिसर के निर्वाचन कार्यालय में जमा कराने को भी कहा। मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी ने कहा कि नियंता मंडल के सदस्यों की अनुशासन समिति गठित की गई है। जो चुनाव के समय परिसर का भ्रमण करेगी। मतदान के दिन सभी मतदान कर्मी एवं मतदान अधिकारी व समस्त छात्र-छात्राएं, कर्मचारी अपने परिचय पत्र के साथ परिसर में प्रवेश करेगें। मतदान केंद्र तथा मतगणना केंद्र में भी सभी कर्मियों को मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...