(श्रीनगर गढ़वाल)भटोली गांव में पिंजरें में कैद हुआ गुलदार

  • 01-Oct-23 12:00 AM

श्रीनगर गढ़वाल,01 अक्टूबर (आरएनएस)। श्रीनगर-बुघाणी मार्ग पर देवलगढ़ के समीप भटोली गांव में गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। गत 25 सितंबर को गांव में शाम के समय बरामदे में पढ़ाई कर रहे एक सात वर्षीय बच्चे पर गुलदार ने हमला कर दिया था। पास ही बैठी उसकी 10 वर्षीय बहन ने गुलदार की ओर मेज गिराकर व छोटे भाई को अपनी ओर खींचकर किसी तरह उसे बचाया था। तब से गांव में गुलदार का भय बना हुआ था। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने तीन दिन पहले गांव में पिंजरा लगाया था। रविवार रात को करीब साढ़े नौ बजे गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। गांव में तैनात वन विभाग के कर्मियों ने अपने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को रेंज कार्यालय पौड़ी पहुंचाया। वन दरोगा जगदीश सिंह नेगी ने बताया कि गुलदार की उम्र करीब 10 वर्ष है। कहा डॉक्टरों ने गुलदार का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इधर गुलदार के पिंजरे में कैद होने के बाद ग्रामीणों को गुलदार के भय से निजात मिली है। दूसरी ओर बिलकेदार नकोट में भी दो गुलदार सक्रिय देखे जा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए दो गुलदार एक आवासीय भवन से लगे खाली जमीन पर घूमते दिखाई दिए। जिसमें से एक गुलदार ने गाय के बछड़े पर हमला भी किया। इस घटना के प्रकाश में आने से नकोट बिलकेदार में भी गुलदार का भय व्याप्त हो गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment