(श्रीनगर गढ़वाल)मलेथा से लक्षमोली तक रेल सुरंग आर-पार
- 08-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
श्रीनगर गढ़वाल,08 अक्टूबर (आरएनएस)। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण के तहत रविवार को मलेथा से लक्षमोली तक करीब तीन किमी. लंबी रेल सुरंग आर-पार हो गई है। सुरंग का ब्रेक थ्रू सफल रहने पर रेल विकास निगम लि. व सुरंग निर्माणदायी कंपनी नवयुगा इंजीनियरिंग प्रो. लि. के अधिकारियों व कर्मचारियों ने खुशी मनाई। ब्रेक थ्रू के अवसर पर मौजूद विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि देवप्रयाग विधानसभा के मलेथा से लक्षमोली तक रेल सुरंग(टनल-9) आर-पार होना खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि रेल लाइन का निर्माण कार्य तेजी पर चल रहा है, कई जगहों पर सुरंगें आर-पार हो गई हैं। जिससे आने वाले समय में पहाड़ में रेल जल्द से जल्द पहुंचने की संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं। कहा यह मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसका लाभ जल्द ही लोगों को मिलेगा। उन्होंने रेल लाइन निर्माण में लगी कंपनी को इसके लिए बधाई भी दी। नवयुगा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मधुसूदन ने कहा कि सुरंग आर-पार होना एक उपलब्धि है। कहा अब सुरंग के अंदर के कार्य को तेजी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सुरंग की कुल लंबाई 2.869किमी. है। मौके पर आरवीएनएल के सीपीएम अजीत सिंह यादव, निदेशक संदीप नैनवाल, पीयूष पंत, प्रफुल्ल, राजेश अरोड़ा, प्रमोद कुमार सिंह, भाजपा के जिला मंत्री नरेंद्र कुंवर, दीवान बिष्ट, दीपक राणा, मुकेश लखेड़ा, पंकज उनियाल, सुनील कठैत आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...