(श्रीनगर गढ़वाल)श्रीनगर में देवी मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

  • 15-Oct-23 12:00 AM

श्रीनगर गढ़वाल,15 अक्टूबर (आरएनएस)। श्रीनगर व आस-पास के देवी मंदिरों में नवरात्र के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान उन्होंने मां के मंदिर में चुनरी, श्रीफल, धूप, दीप चढ़ाकर प्रार्थना की। प्रसिद्ध धारी देवी मंदिर, देवलगढ़ स्थित श्री राजराजेश्वरी मंदिर, गौरा देवी मंदिर, श्रीनगर में कंसमर्दिनी मंदिर, मां बगलामुखी मंदिर में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। धारी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस के जवान तैनात रहे। पुलिस द्वारा यहां व्यवस्था बनाने में सहयोग किया गया। जिसके चलते श्रद्धालुओं को दर्शनों के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा। कलयासौड़ चौकी के एसआई अजय भट्ट ने बताया कि सुबह से लेकर अपराह्न तीन बजे तक मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment